रायबरेली, सितम्बर 29 -- लालगंज,संवाददाता। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती ने हिंदू रीति रिवाज के साथ एक युवक के साथ बीते रविवार देर रात मंदिर में शादी रचाई। इस शादी के दोनों परिवार गवाह भी बने। बड़े-बड़े धूमधाम के साथ शादी सम्पन्न होने के बाद दोनों परिवारों के बीच बीते काफी दिनों से चल रहा मनमुटाव भी खत्म हो गया। हालांकि इस शादी में फलकनाज से पलक बाजपई ने हिन्दू रिवाज को अपनाते हुए सभी बड़ों का आर्शीवाद भी लिया। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती फलकनाज का क्षेत्र के साकेत नगर मजरे अलापुर गांव के युवक के साथ दोस्ती थी। दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया, लेकिन उनके रिश्ते के बीच जातिय सामुदाय आगे आ गया। इसलिए इस शादी के लिए दोनों परिवार राजी नहीं थे। काफी बीतचीत के बीच दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी हुए। बीते रव...