पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर जाने वाली फर्स्ट टाइमर फीमेल वोटर और वोट करके लौट रही इसी तरह की महिला मतदाताओं ने अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से रखा। इनमें खासतौर पर फर्स्ट टाइमर वोटर यानि पहली बार मतदान करने जा रही युवतियों का जोश देखने लायक था। यह वह पीढ़ी है जो न केवल मतदान के अधिकार को लेकर सजग है, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व की गुणवत्ता और साफ-सुथरी छवि को भी प्राथमिकता दे रही है। रुपौली प्रखंड की मंजू, वीणा और रानी जैसी युवतियों का कहना है कि अब समय बदलाव का है। वे चाहती हैं कि सत्ता में ऐसी सरकार आए जो जमीन पर काम करे और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने। मंजू ने कहा कि "अब भाषण नहीं, काम दिखना चाहिए। श...