मधेपुरा, नवम्बर 20 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वातावरण में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। देर रात या फिर तड़के ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फर्श पर सो कर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। जानकारी हो कि मधेपुरा में रेल यात्रियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मधेपुरा स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू किया गया। लगभग उन्नीस महीने बीतने को है और अब तक स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा नहीं हो पाया है। मॉडल स्टेशन का स्वरूप तो बनकर तैयार है लेकिन यात्रियों को लंबे समय से जरूरी सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि इस परियोजना का काम पूरा होने केबाद से यात्रियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेगी। विडंबना है कि इस इलाके के लोगों को न ...