भभुआ, जून 24 -- (पेज चार) भभुआ। रूइया गांव में घर के अंदर फर्श पर सोई एक महिला को मंगलवार को सांप ने काट लिया। पीड़िता 60 वर्षीया बासमती देवी भभुआ थाना क्षेत्र के रूइयां गांव निवासी श्यामलाल गोंड की पत्नी है। सांप के काटने पर महिला चिल्लाने लगी, जिससे परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए चांदोंरुइया गांव अमवा के सती माता के यहां ले गए। ठीक नहीं होने पर सदर अस्पताल लाया। यहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। फोटो- 24 जून भभुआ- 17 कैप्शन- सांप काटने के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। पंचायत भवनों में नियमित ड्यूटी नहीं भगवानपुर। प्रखंड के पंचायत भवनों में कर्मी नियमित ड्यूटी नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों व किसानों को अपना काम कराने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण गणेश कुमार व अरुण यादव ने बताया कि पंच...