शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- जिला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में बाडूजई मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने बताया कि 10 फरवरी सन 2019 को उसकी शादी बरेली के सुभाषनगर के अमित के साथ हुई थी। माता पिता ने अपनी समर्थ से अधिक दान दहेज़ घरेलू सामान जेवर व नकद रुपया दिया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा। सन 2020 में पुत्र के जन्म के बाद माता पिता ने ससुराल वालों के जोर देने पर एक लाख रुपये की एफडीआर व बच्चे के लिए उपहार तथा सोने की चेन दी। परन्तु पति व उसके घरवाले ताने देने लगे कि छोछक में घर वालों के लिए एक-एक सोने की चेन व कपड़े भी नहीं दिए गए। इसके बाद ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति आए दिन मारपीट करने लगे। मार डालने का प्रयास किया। पुलिस बुलाकर जान बचाई। रिश्ता बचाने तथा बच्चे ...