फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गया। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना को देखते हुए मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है । ग्राम ऊंची गधेड़ी सिरौली का संजय उर्फ मिजाजी अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने शनिवार की दोपहर बाइक से मैनपुरी के ग्राम सुमेरपुर गया था। रविवार सुबह वापस आते समय इटावा बरेली हाईवे पर नंदगांव पुलिया के पास सामने गड्ढे से बचने के प्रयास में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी l इससे संजय की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक संजय के पेट पर चढ़ कर निकल गया। जिससे मौके पर ही सं...