पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत। साइकिल चलाने निकला टीटी का बेटा अपने घर फर्रुखाबाद पहुंच गया है। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है। किशोर के आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। थाना सुनगढ़ी के रेलवे कॉलोनी निवासी शेर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। कहा कि वह फर्रुखाबाद में कमलागर क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर बारात घर का निवासी है। यहां रेलवे में टीटी है। 26 अप्रैल को दोपहर तीन बजे उसका 15 वर्षीय पुत्र विवेक राजपूत साइकिल चलाने की बात कहकर घर से निकला था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। परिजनों ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उनका पुत्र फर्रुखाबाद में घर पहुंच गया है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडे ने बताया कि किशोर को वापस बुलवाया गया है उसके वापस आने के बाद ही फर्रुखाबाद जाने के संबंध में सही जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस...