चम्पावत, दिसम्बर 26 -- पाटी। न्याय पंचायत रौलमेल में मुख्यमंत्री चैंपियंस खेल महाकुंभ हुआ। सौ मीटर रेस में आदर्श विजेता बने। मुख्य अतिथि दीपक भट्ट और प्रधान संगठन के हेम शर्मा ने विजेताओ को पुरस्कार दिए। शुक्रवार को अंडर 14 बालक 60 मीटर दौड़ में धीरज मेहता व नंदनी मेहता विजेता बने।600 मीटर में चंचला व युगल कुमार, लंबी कूद में अर्जुन व नंदनी, गोला वैशाली व युगल कुमार प्रथम स्थान पर रहे। अंडर 19 सौ मीटर में आदर्श कुमार व प्रीती, 200 मीटर में कुसुम व आदर्श कुमार, 800 मीटर में रवि बिष्ट व सीमा लडवाल, चक्का में ममता अधिकारी व सोनू मेहता अव्वल रहे। यहां जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी, किशोर चंद्र, गोकुलानंद भट्ट, पनी राम, खीमानंद, हिमांशु, देवेंद्र कुमार एवं रजनी रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...