चम्पावत, सितम्बर 20 -- लोहाघाट रौसाल में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश जोशी ने किया। शनिवार को रौसाल में खेल प्रतियोगिता हुई। न्याय पंचायत समंवयक कमलेश जोशी ने बताया कि प्राथमिक में 50 मीटर की दौड़ में तनूजा, भूमिका, बबीता विजेता बनीं। 100 मीटर में तनूजा, करिश्मा, कंचन, 200 मीटर में तनूजा, नीमा, करिश्मा, बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सौरभ, रविंद्र, आयुष विजेता बने। 200 मीटर में गौरव, मनोज, शंकर, उच्च प्राथमिक बालक 200 मीटर में नवीन, सोबन, सचिन, 400 मीटर में राकेश, नवीन, योगेश विजेता बने। 600 मीटर में महेंद्र, सचिन, सूरज, उच्च प्राथमिक 200 मीटर में हीरा, नेहा, ईशा, 400 मीटर में हीरा, करिश्मा, ...