प्रयागराज, अप्रैल 24 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हीरा हलवाई चौराह की ओर तेज एक कार रफ्तार से जा रही थी। कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि हीरा हलवाई चौराहे के पास तेज रफ्तार काली रंग की क्रेटा कार लापरवाही से चलाने की सूचना मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो चालक लापरवाही से कार चलाते दिखा, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना भी हो सकती थी। खोजबीन कर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...