बदायूं, अक्टूबर 10 -- सैदपुर। घर में फर्राटा पंखा गिरने की वजह से घर में अकेली महिला को बिजली का करंट लग गया। जब तक मोहल्ले के लोगों को पता चला, तब महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के कर्रगांव का है। यहां के रहने वाले सुरेंद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी मंजू देवी अपने घर पर अकेली थीं। इसी दौरान घर में रखा फर्राटा पंखा उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह बिजली करंट की चपेट में आ गईं। घर में कोई न होने के कारण किसी को समय पर पता नहीं चला और उनकी मौत हो गई। काफी देर बाद जब किसी ने देखा तो वह अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर...