दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में माय भारत (नेहरु युवा केंद्र) के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लनामिवि के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में किया गया। खेल प्रशिक्षक अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में खेल पढ़ाई के साथ-साथ अत्यंत आवश्यक हो रहा है। शिक्षा से मानसिक विकास होता है, जबकि खेल से शारीरिक विकास। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार भी युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की आयोजन करती रहती है। माय भारत के प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा ने बताया कि तीन दिवसीय विभिन्न प्रकार के खेलकूद से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष वर्ग में राहुल की टीम विजेता तथा पुष्पम की टीम उपविजेता ...