लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में फर्म संचालक ने ठेकेदार के खिलाफ 55 लाख की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। सेलिब्रिटी गार्डन निवासी देवेश कुमार राय इको लैण्डस्केप्स के नाम से फर्म चलाते हैं। कुछ वक्त पूर्व सरस्वती अपार्टमेंट निवासी ठेकेदार राशिद अहमद ने एचआर एग्रो के जरिए एक पार्क में सौंदर्यीकरण होने की बात कही। करीब 95 लाख रुपये के पौधे और लेण्डस्कैपिंग से जुड़ा सामान मंगाया गया। कई बार कहने पर 40 लाख रुपये दिए गए। बचे हुए 55 लाख आरोपित देने को तैयार नहीं हुआ। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...