कानपुर, अगस्त 7 -- कानपुर। हनुमंत विहार में साइबर ठगों ने वृद्ध से 3.95 लाख की ठगी कर ली। शातिरों ने बिना किसी कॉल, मैसेज व ओटीपी के मात्र चार दिन में फर्म के खाते से रकम उड़ाए। खाता चेक करने पर जब रुपये निकासी देखी तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर मुकदमा कराया। नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम निवासी 72 वर्षीय लक्ष्मीकांत बाजपेई के अनुसार, उनकी नमक की फर्म है। इसका चालू खाता बैंक ऑफ बड़ौदा नौबस्ता शाखा में है। इसी साल 29 जुलाई व एक अगस्त के बीच खाते से किसी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं किया गया। फिर भी खाते से करीब 3.95 लाख खाते से पार हो गए। दो अगस्त को जब खाते में रकम कम देखी तो होश उड़ गए। जबकि, उनके पास ना तो किसी का कोई फोन-मैसेज आया ना ही उन्होंने किसी को ओटीपी बताया। फिर भी रकम उड़ गई। आनन-फानन में पीड़ित वृद्ध ने मामले की ...