नोएडा, सितम्बर 10 -- जीएसटी विभाग की जांच में खुलासा हुआ 85.85 लाख रुपये राजकोष में जमा कराए नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 15 स्थित एक नामी फर्म ने गलत तरीके से एक करोड़ रुपये से अधिक का कर लाभ लिया। जीएसटी विभाग द्वारा छह सितंबर को की गई छापेमारी में यह जानकारी सामने आई। फर्म के मालिक से 85 लाख रुपये से अधिक जमा कराए गए । अपर आयुक्त राज्यकर गौतमबुद्ध नगर ग्रेड टू विवेक आर्य ने कहा कि फर्म सेवा प्रदाता है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न विषयों की कोचिंग प्रदान की जाती है। फर्म के डाटा विश्लेषण से पता चला कि विभिन्न वर्षों में 1.04 करोड़ रुपये से अधिक की आईटीसी ली गई। निर्माण और अंदरूनी साज सज्जा के नाम पर यह लाभ लिया गया। फर्म इसके लिए अनुमन्य नहीं है। फर्म के मालिक से 85.85 लाख रुपये पोर्टल के माध्यम से राजकोष में जमा कराए गए...