शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- शाहजहांपुर महानगर के कोतवाली चौक क्षेत्र के मोहल्ला ककराखुर्द में स्थित खुशहाल फर्नीचर स्टोर में गुरुवार को आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी डॉ. बी.एन. पटेल के नेतृत्व में फायर स्टेशन सदर से दो दमकल गाड़ियां तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फायर विभाग ने बताया कि आग फर्नीचर स्टोर में रखी लकड़ियों में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...