प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- कंधई थाना क्षेत्र के कधंई मधुपुर खूशा का पुरवा निवासी लालजी विश्वकर्मा चिलबिला मदाफरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने फर्नीचर का कारोबार करता है। आरोप है कि गुरुवार शाम करीब छह बजे दिवान का पुरवा गांव के दो युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और बिना किसी वजह के नशे में गाली गलौच करते हुए लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। लालजी विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कंधई थाना क्षेत्र के दीवान का पुरवा गांव निवासी मयंक गिरि और भैरोगंज निवासी रोहित गिरि के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...