मधेपुरा, मार्च 6 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित एक स्टील फर्नीचर की दुकान में मंगलवार की रात आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड दस्ता ने मौके पर पहुंच कर आग बुझायी। दुकान व सामान जलने से लाखों रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है। फर्नीचर दुकान के मालिक प्रवीण कुमार ने कहा कि मंगलवार को रात करीब आठ बजे वह अपने प्रतिष्ठान में ही बैठा था। इसी बीच दुकान के एक कोने से आग की लपेटें उठने लगी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में आग फैल गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच मुरलीगंज से दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने पहुंची। उसके बाद मधेपुरा से दो और बिहारीगंज से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी आग बुझाने पहुंची। दमकल कर्मियों ने...