प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मीरापुर के हर्षवर्धन नगर में सोमवार सुबह फर्नीचर कारखाने के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटों और धुआं देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गोदाम में फंसे तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पांच-छह फायर दमकल की मदद से लगभग तीन घंटे के प्रयास से आग पर काबू किया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम व कारखाने में रखे लाखों रुपये मूल्य के फर्नीचर के सामान जलकर नष्ट हो गए। हर्षवर्धन नगर में मोहम्मद अनवर का फर्नीचर का कारखाना है। कारखाने के ऊपरी मंजिल में सोमवार सुबह अचानक आग की लपटें व धुआं उठने से खलबली मच गई। कारखाने में काम करने वाले कर्मियों व आसपास के लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज हो गईं। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रि...