नोएडा, मई 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने 19 मई को सेक्टर 10 और ग्रेटर नोएडा की चार फर्नीचर फर्मों के छह व्यापार स्थालों पर छापा मारा। जांच के दौरान 1.10 करोड़ रुपये का स्टॉक अभिलेखों में दर्ज नहीं मिला। अपर आयुक्त राज्यकर ग्रेड टू गौतमबुद्ध नगर विवेक आर्या ने बताया कि जीएसटी पोर्टल पर डाटा विश्लेषण, सूचना संकलन और लगातार 15 दिनों तक गोपनीय निगरानी के आधार पर चार फर्नीचर फर्मों के छह व्यापार स्थालों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि फर्में अपनी खरीद बिक्री को दस्तावेजों में दर्ज करने में लापरवाही कर रही हैं। फर्मे कम टर्नओवर घोषित करके बहुत कम कर देयता स्वीकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फर्मों पर बीस लाख रुपये के बकाए कर की जानकारी मिली। तथ्यों से अवगत कराने पर फर्मों ने 5.84 लाख रुपये जुर्माना...