बलिया, दिसम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। गड़वार मार्ग पर अगरसंडा नई बस्ती स्थित फर्नीचर की दुकान में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने नजारा देखा तो रो पड़ा। दुकानदार के अनुसार लगभग बीस लाख रुपए की लकड़ियां जल गई हैं। सुखपुरा थाना के देवकली नई बस्ती में परिवार के साथ रहने वाले उमेश पटेल की 'ममता फर्नीचर' नाम से बलिया-गड़वार रोड पर अगरसंडा नई बस्ती में दुकान है। यहां से सागौन, साखू व शीशम की होल सेल सप्लाई की जाती है। इसके अलावा खड़िया, जंगला, दरवाजा, फाटक, मेज, कुर्सी, सोफा, बेड आदि का निर्माण भी आर्डर पर होता है। रोजाना की तरह उमेश बुधवार की शाम को भी दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच रात करीब साढ़े 10 बज...