गाज़ियाबाद, जून 5 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में चार युवकों ने फर्नीचर कारोबारी से मारपीट कर नाक तोड़ दी। घटना दो जून को रात की है, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली के घडोली एक्सटेंशन निवासी रोहित ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्नीचर की दुकान इंदिरापुरम में है। दो जून की रात 10 बजे उनका भाई दीपक दुकान बंद कर घर लौट रहा था। अभयखंड में विवेक, भोला व उसके दो साथियों ने दीपक को रोका और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। इस कारण उसकी नाक में फ्रैक्चर हो गया और चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। भाई का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों से उनकी पूर्व में कहासुनी हुई थी। आरोप है कि हत्या के इरादे से हमला किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...