कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति फर्नीचर का कारीगर है। वह कस्बा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में नौकरी करता था। पीड़िता की मानें तो इसी वजह से दुकान का मालिक अक्सर उसके घर आता-जाता था। आरोप है कि दुकान का मालिक महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर पति को नौकरी से निकाल दिया। किए गए काम का हिसाब भी नहीं दिया। शनिवार को आरोपी फर्नीचर कारोबारी ने पीड़िता के पति की पिटाई भी की। इस पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...