बोकारो, जनवरी 28 -- चास नव चेतन कॉपरेटिव निवासी प्रभात रंजन के फर्द बयान पर चास पुलिस ने बुधवार को सड़क दुर्घटना का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में अज्ञात चारपहिया वाहन चालक को आरोपी बनाया गया है। सूचक के अनुसार उनके मृत पिता ज्वाला प्रसाद शर्मा 21 जनवरी को चास ब्लॉक जा रहे थे, इस क्रम में आरोपी चालक ने धक्का मार दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया, जहां 23 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। चास पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...