मधुबनी, अप्रैल 8 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के बनकट्टा में चचेरी बहन भव्या के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल करने के आरोप में किसन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चार अप्रैल को घायल भव्या ने अनुमंडल अस्पताल में फर्द बयान दिया था कि उनका चचेरा भाई किसन कुमार उनके घर का ताला तोड़कर जबरन सोया हुआ था। जब उसे मना किया तो वे जान मारने की नियत से कुल्हारी से गर्दन पर वार कर दिया जो गर्दन के पिछले हिस्से में लगी और वे बेहोश हो गई। पुलिस फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...