चम्पावत, सितम्बर 26 -- लोहाघाट। बिशंग में जय मां कड़ाई सीजन-2 फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। पहले सेमीफाइनल मैच में फर्त्याल इलेवन ने ढकना को तीन गोल से हराया। बिशंग के टांण खेल मैदान में पहला सेमी फाइनल फर्त्याल इलेवन और ढकना इलेवन के बीच खेला गया। पहले हाफ में फर्त्याल इलेवन की टीम के किंचित ढेक और बाला ने किया। इसी दौरान ढकना इलेवन के खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल कर दिया। रेफरी दीपक महर, लाइंसमैन यश और आयुष रहे। यहां मुख्य अतिथि सतीश पांडेय, विशिष्ट अतिथि गोविंद वर्मा, महेश खर्कवाल, बृजेश माहरा, राकेश करायत, दिनेश ढेक, डॉ. महेश ढेक रहे, अजय ढेक, सागर ,अभय, अतुल फर्त्याल, आयुष फर्त्याल, करन माहरा, कपिल मुरारी, नितेश मुरारी, गौरव फर्त्याल और अमन मुरारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...