चम्पावत, सितम्बर 24 -- लोहाघाट। बिशंग में जय मां कड़ाई सीजन-2 ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के तहत हुए मुकाबले में फर्त्याल इलेवन ने महरा इलेवन को टाइब्रेकर में 3-0 से हराया। इससे पहले मुकाबले में दोनों टीम के जबरदस्त खेल की बदौलत मुकाबला 2-2 गोल की बराबरी पर छूटा। रेफरी अजय ढेक, लाइंसमैन सागर और अभय रहे। इससे पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, सचिन जोशी और देव बोहरा ने मैच का शुभारंभ किया। यहां अशोक फर्त्याल, मनीष फर्त्याल, पंकज फर्त्याल, अतुल फर्त्याल, आयुष फर्त्याल, करन माहरा, कपिल मुरारी, नितेश मुरारी, गौरव फर्त्याल और अमन मुरारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...