मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर पेस्टीसाइड की फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में काफी नुकसान होना बताया गया है। घटना के समय फैक्ट्री बंद थी। जिस कारण आग का पता नहीं चल पाया। धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने आग की जानकारी दी। भोपा रोड पर माया फर्टीलाइजर एंड पेस्टीसाइड की फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक से आग लग गयी। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री बंद थी। आग की लपटे उठती देखकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। आग की जानकारी मिलते ही सीएफओ अनुराग कुमार दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फैक्ट्री का गेट खुलवाकर शटर को तोड़ा गया। मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां व मीनू पेपर ...