कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। खाद के व्यापारियों ने जबरन हो रही टैगिंग के खिलाफ जिला मुख्यालय में शनिवार को प्रदर्शन किया। खाद-बीज के कारोबारियों ने अपनी दुकान बंद कर हड़ताल कर रखी थी। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों ने मामले में पहले बैठक बुलाए जाने की मांग की है। इसके बाद छापा मारने की बात कही है। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने ज्ञापन देते हुए बताया कि खाद के व्यापारी डिस्टीब्यूटरों की ओर से जबरन की जा रही टैगिंग से परेशान हैं। प्रयागराज में बैठे फर्टिलाइजर के डिस्टीब्यूटरों की ओर से दबाव बनाकर यूरिया, डीएपी, एनपीके, पोटाश, सल्फेट आदि खादों पर टैगिंग ( जिंक, सल्फर व अन्य दवाएं) दी जाती है। इससे अंकित रेट से अधिक दाम पर व्यापारियों को खाद मिल रही है। ऊपर से फर्टिलाइजर कम्पनी ...