अररिया, दिसम्बर 7 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर सरकारी ऐप का हवाला देकर ठगी को अंजाम दिया है। फारबिसगंज स्थित प्रेस्टीज बेकरी कंपनी में कार्यरत कारोबारी सैफुल इस्लाम खान, पिता स्वर्गीय तैयब अली खान, निवासी कुरहेली (मूल निवासी हुगली, बंगाल) के मोबाइल पर इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट नामक एक फर्जी ऐप भेजकर उनके बैंक खाते से 40,500 रुपये उड़ा लिए। सैफुल ने बताया कि उन्होंने अपने किराए के मकान का 2,203 रुपये का बिजली बिल रविवार को ऑनलाइन जमा किया था। बिल भुगतान के कुछ ही देर बाद 91-8274034386 नंबर से व्हाट्सऐप पर एक लिंक आया, जिसमें 'इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट' नाम का ऐप डाउनलोड कर भुगतान सत्यापित करने को कहा गया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनके दो बैंक खातों से 40.5 हजार रुपये की निकासी हो गई। कटौती के मैसेज आते...