गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम। कंपनीकर्मी द्वारा फर्म के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर करके और फर्जी सील इस्तेमाल करके तीन लाख 64 हजार 290 रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में दीपक कुमार ने कहा कि उनकी सेक्टर-48 स्थित विपुल बिजनेस पार्क में फर्म है। बीती 30 जनवरी को डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के किसी कर्मचारी ने उनकी फर्म के डायरेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर करके व फर्जी सील इस्तेमाल करके 3 लाख 64 हजार रुपये का गबन कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...