गुड़गांव, जून 18 -- रेवाड़ी। फर्जी सोसाइटी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। संघी का बास के रहने वाले दीपांशु ने 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गोकल गेट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। दीपांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मार्च 2022 में दो लोगों ने उन्हें और उनके पिता को ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश का प्रस्ताव दिया। आरोपियों ने 36 महीने तक प्रति माह 2 हजार रुपए जमा करने पर परिपक्वता के समय 88236 रुपए देने का वादा किया। दीपांशु और उनके पिता ने फोन-पे और नकद के माध्यम से कुल 72 हजार रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद में पता चला कि यह सोसाइटी फर्जी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...