नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में अभिनेष सक्सेना नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वीडन भेजने के नाम पर दो युवकों के पासपोर्ट पर फर्जी सेंगन वीजा लगाकर उन्हें एयरपोर्ट भेजा था। पुलिस इस मामले में मुख्य एजेंट लाली की तलाश कर रही है। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी के अनुसार 20 अप्रैल की रात होशियारपुर निवासी तरणवीर सिंह और गगनदीप सिंह आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इमिग्रेशन पर उन्होंने बताया कि वह दोहा होते हुए रोम जा रहे हैं। उनके पासपोर्ट पर फर्जी सेंगन वीजा मिला। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनसे लाली नाम के एजेंट ने 31 लाख रुपये में रोम के रास्ते स्वीडन भेजने का वादा किया था। पुलिस को सूचना मिली कि अभिनेष सक्सेना ने दोनों को पासपोर्ट मह...