फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- फतेहपुर। राधानगर थाना के बक्सपुर गाजीपुर रोड निवासी प्रतीक कुमार शर्मा ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी मुलाकात सौरभ सिंह से हुई थी। कुछ दिन बाद आरोपी ने जमीन के पैसे खाते में आने की बात कहकर खाता उपलब्ध कराने को कहा। आरोप है कि सौरभ ने आधार कार्ड का दुरुपयोग कर नया सिम निकलवाया। इसके बाद पुराना नंबर हटवाया और उसी आधार पर नया बैंक खाता भी खुलवाया। खाता खुलने के बाद आरोपी ने ऑनलाइन पैसे निकालने का बहाना बनाकर पासबुक, एटीएम और मोबाइल नंबर अपने पास रख लिया। बाद में दस्तावेज वापस नहीं किए गए। बैंक जाने पर पीड़ित को जानकारी हुई कि उसके खाते से दो-तीन लाख रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...