हरदोई, मई 17 -- हरदोई। फर्जी नाम पते से जारी सिम कार्ड से होने वाले साइबर फ्रॉड की गूंज दिल्ली से हरदोई तक आ गई है। दिल्ली में सीबीआई ने मामले में हरदोई के दो सिम कार्ड डीलरों (प्वाइंट आफ सेल) को नामजद किया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सिम डीलर असली ग्राहक की दो बार ई-केवाईसी कर धोखे से दूसरा सिम एक्टीवेट करते थे। इसमें हरदोई के अंकित टेलीकॉम के अंकित कुमार, डीलर बंशीधर भी शामिल है। इसके बाद हरदोई पुलिस अलर्ट हुई है। इससे टेलीकॉम दुकानदारों में हलचल है। कई अन्य दुकानदार भी अपने पुराने रजिस्टर और अभिलेख खंगाल रहे हैं। बंशीधर और अंकित कुमार ग्रामीण क्षेत्र में दुकान किए हैं। चर्चा है इन आरोपितों के पकड़े जाने और पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। जिले में इससे पूर्व टड़ियावां थानाक्षेत्र में भी दूसरे के नाम से...