औरैया, नवम्बर 22 -- मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाकर एक युवक को ब्लैकमेल करने वाले साइबर ठगों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। फर्जी कॉल्स और लगातार दबाव ने युवक को इस कदर मानसिक रूप से तोड़ दिया कि उसने फंदा लगाकर जान दे दी। सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। औरैया कोतवाली में घटना की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक भारती व डीएसपी पुनीत मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर को खानपुर रोड स्थित अनुराधा त्रिपाठी इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अनुराज पुत्र अवनीन्द्र कुमार उर्फ दीपक कटियार ने घर पर फांसी लगा ली थी। परिजनों ने बताया था कि अनुराज को कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्तियों के कॉल आ रहे थे। कॉल करने व...