फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- एका ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल सुनारी की सहायक अध्यापिका सरिता कुमारी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी प्राप्त करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने उनका टीईटी 2013 का प्रमाण पत्र कूटरचित (जाली) पाए जाने के बाद उनकी सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी थी, अब बीईओ ने एका थाने में फर्जी सहायक अध्यापिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक अध्यापिका सरिता कुमारी की वर्ष 2015 में बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति हुई थी। विभागीय अधिकारियों ने सहायक अध्यापिका के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन रिपोर्ट में शैक्षिक अभिलेख सही पाए गए। इसके बाद एक व्यक्ति ने बीएसए से शिकायत की, कि सहायक अध्यापिका का टीईटी 2013 का प्रमाण पत्र कूटरचित (जाली) है। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ...