बदायूं, मार्च 19 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर एवं समाज सेवी सोनपाल सिंह ने डीएम से शिकायत की है। जिसमें कहा है कि बदायूं तहसील पूर्ति कार्यालय में एक व्यक्ति कंप्यूटर आपरेटर के रूप में काम करता है। आरोप है कि उसने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत सचिवों की मोहर को बनवा लिया है और राशन कार्ड आवेदन पर सचिवों की उन्हीं मोहरों को लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापित कर देता है। गांव में जाकर सचिव से कार्ड धारक का सत्यापन नहीं कराया जाता है। अधिकारियों की सांठगांठ से सबकुछ चल रहा है इसको लेकर पिछले दिनों भी शिकायत की गई। डीएम के आदेश पर डीएसओ ने कहा कि वह उनका कर्मचारी नहीं है और कार्यालय से हटा दिया है। आरोप है कि इसके बाद भी वह फर्जीवाड़ा कर अपात्रों के राशन कार्ड बना रहा है। शिकायतकर्ताओं ने जांच कर कार्रवाई की मांग क...