प्रयागराज, मार्च 24 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को आवास आवंटित किए जाने के बाद पीडी डीआरडीए कार्यालय में फर्जी शिकायतें की जा रही हैं। पिछले दिनों मऊआइमा ब्लॉक में एक पात्र को आवास आवंटित किया गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने ही इसकी शिकायत की। जांच हुई तो पाया गया कि आवास आवंटन सही व्यक्ति को किया गया है। पूरे जिले में इस वक्त 400 शिकायतें आई हैं। जिनमें से 325 मामलों की जांच की गई। सभी शिकायतें फर्जी पाई गईं। पीडी डीआरडीए अशोक कुमार मौर्य का कहना है कि शिकायत कर्ताओं को कार्यालय बुलाकर पात्रता की शर्तें बताईं जा रही हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में पंचायत भवन पर भी पात्रता की शर्तों को लिखवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...