बदायूं, अक्टूबर 3 -- ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के गांव गुरपुरी विनायक निवासी अभिषेक पटेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उनके गांव में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी गांव में बीडीसी मेंम्बर और अपनी पत्नी के सहयोग से फर्जी वोट बना रहे हैं। गांव पर तैनात बीएलओ की सांठगांठ से गांव में नाबालिग के वोट बना रहा। आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जीवित लोगों को मृत दर्शाकर वोट काट दिये हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए गांव पर तैनात बीएलओ की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...