हरदोई, जनवरी 8 -- पचदेवरा। गिरधरपुर गांव में गुरुवार को फर्जी मतदाताओं की जांच के दौरान उस समय विवाद हो गया, जब जांच टीम के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। गिरधरपुर गांव निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि गुरुवार को करीब 11:30 बजे लेखपाल अमित कुमार एवं बीएलओ मधुर कुमार गांव में फर्जी वोटों की जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान गांव निवासी अंबुज कुमार ने यह कह दिया कि श्रीश चंद्र व उसका परिवार उसी के घर में रह रहा है। इस बात का सुभाष चंद्र ने विरोध किया और कहा कि संबंधित व्यक्ति का गांव में कोई मकान नहीं है। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र, गोपाल, श्याम जी, विवेक और प्रदीप ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोप है कि उक्त लोगों ने सुभाष चंद्र के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आए उसके भाई प्रभा...