मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान के दौरान दूसरे का पहचान पत्र लेकर वोट गिराने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। औंसी थानाध्यक्ष आदित्य भगत ने बताया कि वोट के समय दूसरे का पहचान पत्र दिखाने के कारण पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए मो. फैयाज को हिरासत में ले लिया। थाना पर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि बंध-पत्र पर उसे छोड़ा गया है। मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...