आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग नहीं हो पाएगी। ऐसा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। इसके लिए उसने खास ऐप तैयार किया है। इसके जरिए फोटो लेने के बाद फर्जी वोटरों को पकड़ लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में प्रधान के 1810, ग्राम पंचायत सदस्य के 22,820, जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों के साथ ही 2104 क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो चुका है। इस बार मतदाताओं को नौ डिजिट का स्टेट वोटर नंबर दिया जाएगा। यह उनकी विशिष्ट पहचान होगा जो वोटर लिस्ट में अंकित रहेगा। अभी तक कई मतदाताओं के नाम अलग-अलग मतदाता सूची में दर्ज हो...