मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में फर्जी वोटरों के नाम दर्ज होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया है। इसपर लगभग 50 लोगों के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव फोटो युक्त मतदाता सूची से कराई जाती है, लेकिन नगर निगम के चुनाव में यह व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में आंगनबाड़ी सेविका को बीएलओ बनाया गया है। इनका मानदेय वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर से मिलता है। वार्ड पार्षद अपने पद का दुरुपयोग कर इनसे मतदाता सूची में फर्जी वोटरों का नाम शामिल करा लेते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि बीएलओ के कार्यों क...