प्रयागराज, फरवरी 16 -- साइबर थाने की पुलिस ने भवन निर्माण सामग्रियों की दो कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वाले गैंग के तीन सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से सात मोबाइल व 11 सिम बरामद किया गया है। साइबर थाने की पुलिस ने दो दिन पहले ठगी का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें ठेकेदार से 10.40 लाख रुपये की साइबर अपराधियों ने ठगी की थी। शनिवार को साइबर थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसमें सन्नीकांत कुमार निवासी दरुआरा थाना नुरसराय जिला नालंदा बिहार, सूरज कुमार निवासी मई थाना हिल्सा जिला नालंदा बिहार व रविरंजन पटेल निवासी पाकपर केवटी, जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार थे। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह भवन निर्माण सामग्री (सीमेंट, सरिया) की कंपनियों की असली वेबसाइट की हूबहू आनलाइन फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। जैसे ...