फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। फर्जी वेबसाइट बनाकर निवेश के नाम पर 4.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने इंदौर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फॉरेन ट्रेडिंग में बीबीए पास है। सेक्टर-75 निवासी पीड़ित को कॉल कर खुद को ब्रोकर बताने वाले ठग ने पहले एंजिल वन ऐप पर निवेश करवाया। नुकसान होने के बाद उसने 'ganeshamsecurity.com पर निवेश का लालच दिया। 1 लाख रुपये के निवेश के बाद ठगों ने उसकी आईडी से 3.5 लाख रुपये का निवेश और कर दिया। रकम निकालने से मना करने पर रिकवरी एजेंट भेजने की धमकी दी और 3.2 लाख रुपये और ले लिए। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने इंदौर, मध्य प्रदेश निवासी चेतन राठौड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी ने इन्वेस्टमेंट के इच्छुक लोगों का डेटा जुटाकर फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी की थी। उसके पास पहले से कई बैं...