शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर। आबकारी विभाग में लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। जिसमें लिए आबकारी विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट जारी करते हुए फर्जी वेबसाइटों से दूर रहने की अपील की गई। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि मिलती जुलती जैसी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़े का अंदेशा है। इससे बड़ा आर्थिक नुकसान होने की बात कही है। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि फर्जी वेबसाइट पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...