प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- हनुमानगंज‌‌, हिन्दुस्तान संवाद। सरा‌इनायत थानाक्षेत्र में फर्जी वीजा पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित फतूहां गांव निवासी मुश्ताक अहमद के मुताबिक एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात मऊआइमा थानाक्षेत्र के अलावपुर गौरियान मेला मैदान निवासी असलम उर्फ गुड्डू से हुई थी। बातचीत में उसने बताया नई दिल्ली में उसका ट्रैवलिंग कंपनी है। लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। मुश्ताक अपने तीन परिचितों से विदेश में नौकरी दिलाने के लिए उसे 15 लाख रुपये दिला दिए। उसने उन युवकों को पोलैंड और सऊदी अरब का जो वीजा दिया वह फर्जी निकला। पीड़ितों ने ठगी का एहसास होने पर पैसे की मांग की तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने न्य...