मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठा रहे कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं दस कांग्रेसजनों पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस लिया जाए। चेतावनी दी कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। कहा की डबल इंजन कि बीजेपी सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, प्रवक्ता मिन्हाज अहमद छोटे खान, चुनमुन शुक्ला, गुलाब चंद्र पांडेय, रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू, सुधाकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...