मुंगेर, जून 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। साइबर थाना पुलिस द्वारा केरल की कपंनी के नाम पर फर्जी लोन गिरोह बनाकर ठगी करने के मामले में छह अभियुक्तों को नामजद किया है। जिसमें से चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मामले में अन्य दो नामजद अभियुक्त अभी तक फरार है। जिसमें बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा निवासी लालू कुमार और मधेपुरा जिले के सिंहैंश्वर निवासी दिलखुश कुमार शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फर्जी लोन कंपनी गिरोह के मैनेजर के रूप में मिथिलेश कुमार अपना नाम बदलकर अभिजीत कुमार बना था। जबकि अन्य सहयोगी रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में अमन कुमार अपना नाम बदलकर आर्यन कुमार रख लिया था। इसके अलावा प्रवीण कुमार और कौशल कुमार दोनों भी रिलेशनशिप मैनेजर बना हुआ था। तीनों फर्जी रिलेशनशिप मैनेजर के मोबाइल फोन नंबर का पहला पांच अंक ...